IGCSE Hindi (Second Language) Paper-1: Specimen Questions with Answers 53 - 53 of 143

Question 53

Describe in Detail Subjective▾

क्या सचमुच वीडियों खेलों और टेलीविज़न ने पढ़ने की संस्कृति को प्रभावित किया हैं?

ऊपर लिखे शीर्षक पर आपके स्कूल में एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। आप इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं। अपने विचारों को प्रस्तुत करने के उद्देश्य से अपना भाषण नीचे दिए स्थान पर लिखिए।

आपका भाषण 150 से 200 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए।

लिखित भाषण पर अंक विषय संबंधी अंर्तवस्तु, शैली और सही भाषा लिखने पर दिए जाएंगे।

Edit

Explanation

विडियों खेलों और टेलीविजन ये दोनों केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि अनेक ज्ञानवर्द्धक व शिक्षाप्रद कार्यक्रमों का भी प्रसारण किया जाता हैं। वीडियों गेम के ज़रिए हम अपनी दिमागी कसरत करते हैं स्कोर बनाते है नये नये खेल उसमें सिखते हैं। टी. वी में सुबह व दोपहर में उच्च शिक्षा के कार्यक्रम आने से बच्चों की पढ़ाई में बहुत लाभ होता हैं। इसके अलावा आज ऐसे कितने ही शिक्षाप्रद कार्यक्रम टीवी में दिखाएं जाते है जिससे बच्चों से बड़ों तक का मनोरंजन के साथ साथ पढ़ाई भी हो जाती हैं। आज टीवी व वीडियों गेम के माध्यम से लोगों के मानसिक रूप का विकास बढ़ रहा हैं। लोगों में संस्कृति, कला, तथा मानवता के प्रति रूचि जाग्रत करानें में टीवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।. देखा जाए तो आज हम इन चीजों पर अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए पूर्णतय निर्भर हो गए।. यह सब कुछ विज्ञान की देन हैं जिससे पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा मिला हैं। …

🎯 Select Paper 📂